देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भूल जाते हैं कि बहुजन समाजवादी पार्टी के 6 विधायकों को कांग्रेस में किसने मर्ज किया है। निर्दलीयों की बैसाखी पर आज कांग्रेस सत्ता में काबिज है यह भी शायद मुख्यमंत्री गहलोत भूल जाते हैं।
बता दें कि पूनिया ने गहलोत द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग, गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या वाले बयान पर यह पलटवार किया है। सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस जैसा आचरण करती है उसका व्यवहार आज मुस्लिम लीग जैसा दिखता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में सम्मान मिलेगा और कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक घुटन सी महसूस कर रहे थे।
0 Comments