Business

header ads

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सेल्फ आइसोलेशन में

देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में दहशत का माहौल बरकरार है वहीं इसके चलते केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकारें भी इसके रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

तो वहीं इस बीच बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है कि कुछ दिन पूर्व यानि सूत्रों के अनुसार 15 तारीख को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लखनऊ में एक डिनर पार्टी में पुत्र दुष्यंत सिंह और उनके ससुराल वालों के साथ शामिल हुई थीं जहां गायिका कनिका कपूर बतौर अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटीं थीं और वह कोरोना वायरस (covid19) संक्रमित पाई गई है।

इसको लेकर सावधानी बरतते हुए वसुंधरा राजे ने खुद को और अपने पुत्र दुष्यंत को सेल्फ आईसोलेशन कराया है और उन्होंने कहा कि हम सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack