Business

header ads

कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों पर अमित शाह की तीसरी बैठक


नई दिल्ली। कोरोना COVID-19 महामारी से निपटने की तैयारियों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में समी़क्षा बैठक की। बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते 25 मार्च को देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह तीसरी समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए और रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है।

बता दें कि गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी. किशन रेड्डी के साथ गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में कार्यरत अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में 'Social Distancing' के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack