देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस की दहशत जारी है। इस वायरस की रोकथाम हेतू केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकारें भी प्रयासरत है। इस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 30 मार्च तक स्कूल,कॉलेज,जिम और सिनेमा हॉल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
तो वहीं आज राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने जयपुर स्थित निवास पर लोगों की जनसमस्या मास्क लगाकर सुनी और इस संक्रमण से बचने के लिए अपने आस-पास स्वच्छता रखने की अपील की। पूनिया ने कहा कि खासी,जुखाम इत्यादि की शिकायत होने पर चिकित्सक की परामर्श जरूर लेवें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की तथा भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान के सम्बंध में पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पार्टी के निर्देशानुसार डॉ. पूनिया ने अहमदाबाद के अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये।
0 Comments