जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का एक दिन के लिए किए गए आहवान का असर जयपुर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी देखने को मिला। जहां यात्रियों की रेलमपेल दिखती थी तो वहां इक्का दुक्का ही यात्री नजर आए।
बता दें कि जयपुर स्थित बस स्टैंड के प्लेट फार्म पर दुकानदारों के सिवाय कोई भी नजर नहीं आया तो वहीं रेलवे स्टेशन पर दूर से आए यात्री ही नजर आए। ऐसे में जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह देखा गया और सावधानी बरते हुए लोग मुंह पर मास्क लगाते हुए नजर आए।
0 Comments