Business

header ads

कोरोना संक्रमण: RBI ने राहत के खोले दरवाजे...


नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार की ओर से लगातार कोशिश जारी है। इसी के चलते आरबीआई ने लोगों के लिए राहत के दरवाजे खोल दिए हैं। बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई है।

तो वहीं बैंकों से लोन की ईएमआई दे रहे लोगों को 3 महीने तक के राहत की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार आरबीआई ने आदेश नहीं, सिर्फ सलाह दी है। आरबीआई की रेपो रेट कटौती का फैसला ऐतिहासिक है। यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है। बता दें कि बीते दो मौद्रिक समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack