मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे करीब दो हजार छात्रों को वापस लाने के लिए यहां से 100 बसें भेजने का फैसला लिया है।
बता दें कि विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के छात्र कोटा में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं जो कि अभी लॉकडाउन में वहां पर ही फंसे हुये हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने कोटा गए छात्रों को वापस लाने का फैसला किया है और हम इसके लिए धुले जिले से करीब 100 बसें कोटा भेजेंगे।
0 Comments