Business

header ads

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 106 पहुंचा, जयपुर में मिले 34 पॉजिटिव केस


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान से कोरोना वायरस को लेकर एक साथ एक ही इलाक़े से कई पॉजिटिव मामले सामने आये है। जयपुर के रामगंज इलाके में एक साथ 13 पॉजिटिव मामले पाए गये हैं। ऐसे में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 106 पहुंच गया है तो वहीं पूरे राजस्थान में अब सबसे ज्यादा 34 पॉजिटिव केस जयपुर में हैं।

बता दें कि जयपुर में सबसे ज्यादा केस रामगंज इलाके में हैं। रामगंज में बुधवार को एक दिन में 13 पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है। जयपुर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 26 केस भीलवाड़ा से हैं। भीलवाड़ा से राहत की खबर ये कि 26 पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आयी है।
उल्लेखनीय है कि 27 मार्च की शाम से जयपुर के 7 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें माणक चौक, कोतवाली, रामगंज, सुभाष चौक इलाके में कर्फ्यू है, वहीं नाहरगढ, ब्रह्मपुरी और गलतागेट की चारदिवारी इलाके में भी तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही आज सुबह से पूरी चारदीवारी इलाकों को सील कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack