नई दिल्ली। 'मास्क नहीं तो गमछा लपेटे' बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोगों को दी गई इस सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमल करते दिखाई दिये और कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछे को मास्क बनाकर बांधे हुए बैठे दिखे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुंह को कवर करना बेहद आवश्यक है इसके लिये आप मास्क ना हो तो गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'आप लोग मास्क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यानि उत्तर प्रदेश में गमछा लगाते हैं तो गमछा से ही मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।'
0 Comments