रमेश शर्मा...
जैसलमेर। रमजान के मद्देनज़र जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतू ऐहतियाती उपायों के अन्तर्गत क्वारेंटाइन केन्द्रों में ठहराए हुए मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की है।
जैसलमेर कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि क्वारेंटाइन केन्द्रों पर ठहराए हुए मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इनमें रोजे रखने वाले रोजेदारों के लिए धार्मिक रीति अनुसार सेहरी/रोजा इफ्तार की रस्म में उपयोग किए जाने के लिए फल एवं भोजन इत्यादि की उपयुक्त समय पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
0 Comments