जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2 प्रतिशत और डीजल पर 1 प्रतिशत वैट बढ़ाकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से गुजर रहा है जिसमें सभी स्वयंसेवी संस्थाए, भामाशाह, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, मीडियाकर्मी एवं सभी कोरोना योद्धा राजस्थान में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को रसद एवं खाद्यान्न सामग्री पहूँचाकर राहत पहुंचा रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार ने इन भामाशाहों एवं सामाजिक संगठनों को हतोत्साहित करने का कार्य किया है।
0 Comments