Business

header ads

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार से किया आग्रह, मीडियाकर्मियों को मिले बीमा लाभ


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान की गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पहले तो सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तो वहीं दूसरी ओर मीडियाकर्मियों के लिये भी ध्यानाकर्षित किया है।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है, मीडिया एवं समाचार पत्र के रिपोर्टर्स भी अपनी जान व बीमारी की परवाह नहीं करते हुये लगातार कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की सच्ची जानकारी आमजन तक पहुंचा रहे हैं ताकि अफवाहों का पर्दाफाश हो सके और लोगों तक सही सूचनायें पहुंच सके। मेरा मानना है कि इस कार्य में इन्हें सरकार से संरक्षण मिलना चाहिये। पत्रकार चाहे वे प्रिन्ट मीडिया के हों या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के, इनके लिये भी इसी प्रकार का कोई बीमा कवर पैकेज घोषित करने की कृपा करें।
तो वहीं उन्होंने गहलोत सरकार आभार व्यक्त किया कि कोरोना वारिर्यस/कोरोना संकट से निपटने में लगे सरकारी एवं अर्द्धसरकारी तंत्र के लोगों के लिये 50 लाख रुपये का बीमा कवर का राहत पैकेज घोषित किया गया है। इससे कोरोना वॉरिर्यस का मनोबल बढ़ा है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack