Business

header ads

अपने प्राणों को संकट में डाल लोगों को बचा रही पुलिस- सीएम चौहान


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के भिन्न-भिन्न शहरों के पुलिसकर्मियों से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के हाल-चाल जाने और उनके शहरों में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध के बारे में विस्तार से चर्चा की।

पुलिसकर्मियों से बातचीत के दौरान सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में हमारे पुलिसकर्मी असली योद्धा के रूप में सामने आए हैं। वे खुद के प्राणों को संकट में डालकर दूसरों को बचा रहे है। कोरोना के विरुद्ध युद्ध में पुलिसकर्मी रियल हीरो हैं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उनसे कहा कि वे अपने काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान आवश्यक रूप से रखें। साथ ही पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे अपना और अपने परिवार का भी यथेष्ट ध्यान रखें। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिसकर्मी उन्हें मुहैया कराई गई दवाईयों का जरूरी तौर पर उपयोग करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना के विरुद्ध युद्ध में जो साहस और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जा रही है, उसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं। हर परिस्थिति में राज्य सरकार और राज्य की साढ़े सात करोड़ जनता पुलिसकर्मियों के साथ है। किसी अनहोनी की दशा में पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया जा रहा है।

बता दें कि पुलिस अधिकारियों के साथ फोन पर चर्चा के दौरान सीएम चौहान ने ऐशबाग के नगर निरीक्षक अजय नायर, लेडी कांस्टेबल अंजू परिहार, खजराना के सीएसपी एसकेएस तोमर, भंवरकुंआ की एसआई नेहा जैन, सूरवेदार पुलिस लाइन मनीष शुक्ला, देवास गेट एएसआई दाउद खान तथा आरआई ऑफिस की लेडी कांस्टेबल निष्ठा पांडेय से भी फोन पर बात कर हौसला बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack