अब्दुल्लाह खान...
टोंक। चांद का दीदार होते ही मुस्लिम समुदाय का एक माह का रोजा शुरू हो गया। रोजेदार दिनभर अल्लाह की इबादत में डूबे नजर आ रहे हैं हालांकि इस बार लोग मस्जिदों में इबादत नहीं कर पा रहे हैं।
बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के भय से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं लोग सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने अपने घरों में इबादत कर रहे हैं।
इसी बीच रमजान माह के दूसरे रोजा के दिन यानि रविवार को टोंक कोतवाली थानाधिकारी बंशीलाल पांडर ने अपनी टीम के साथ मोहम्मद हसीन के घर रोजा इफ्तार आयोजन में शामिल हुये और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। तो वहीं देश को वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द मुक्त होने की दुआ की गई।
0 Comments