Business

header ads

मेरठ में कारोबारी और पत्नी की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रसूलपुर धौलड़ी गांव में एक कारोबारी और उसकी पत्नी की उनके घर में निर्मम हत्या कर दी गई। जानी थाना क्षेत्र के गांव में हुई घटना के बारे में गांव वालों को रविवार सुबह पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दम्पत्ति की हत्या संभवत: धारदार हथियारों से हमला कर और डंडों से पीटकर की गई है। जानी थाना पुलिस ने बताया कि रसूलपुर धौलड़ी गांव में 72 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ शक्ति गर्ग अपनी पत्नी सरिता (66) के साथ रहते थे।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक व्यापारी सत्येंद्र के घर सामान लेने के लिए पहुंचा। व्यापारी ने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों के कहने पर व्यापारी ने घर के भीतर जाकर देखा जहां पर सत्येंद्र और उसकी पत्नी के लहूलुहान शव मिले। आशंका जताई जा रही है कि डकैती के बाद दोनों की धारदार हथियारों से हमला कर और डंडों से पीटकर हत्या की गई।

घटना को लेकर जानी थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack