देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। श्री ब्रह्मऋषि गुरूदेव की प्रेरणा से विश्व धर्म चेतना मंच तिरूपति जयपुर केन्द्र द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किये गये तो वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
गौरतलब है कि तृतीय चरण में पुराना विद्याधर नगर, Ews D ब्लॉक और बापू कच्ची बस्ती में सहित बीड सरकारी स्कूल के पास लगभग 60 किट जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें श्रीसिद्धेश्वर अन्न प्रसादम राशन के किट वितरित किये गये।
बता दें कि इस राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा लीटर तेल, 1 साबुन, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किये गये है।
0 Comments