देवेंद्र शर्मा...
मेरठ। उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हो जो कि चिंता का विषय है। तो उन्हें सरकार उपचार के लिए हर संभव मदद उलब्ध करवा रही है। इसी बीच एक खबर ने पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूला दिये। सूचना मिली की उपचार के लिये लाया गया एक कोरोना संक्रमित मरीज सीएचसी से फरार हो गया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमित नेपाली जमाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खेकड़ा के आइसोलेशन वार्ड की खिड़की का सरिया तोड़कर रात के समय फरार हो गया। जैसे ही पुलिस टीम को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में इस संक्रमित नेपाली जमाती सफीद मियां को बागपत पुलिस द्वारा ईंट भट्टे के पास से दस्तयाब कर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली और कई लोगों को संक्रमित होने से बचाया।
0 Comments