Business

header ads

तूफान 'अम्फान' का कहर: ओडिशा के 12 तटीय जिलों में अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात अम्फान कई राज्यों के लिए खतरा बन सकता है। ओडिशा में चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

इस संदर्भ में एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि 10 टीमों को ओडिशा के 7 जिलों में भेजा गया है और 10 अन्य को तैयार रखा गया है। ओडिशा सरकार ने चक्रवात ‘अम्फान’ को देखते हुये किसी भी खतरे से निपटने के लिए अपने 12 तटीय जिलों के प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कटक, खुर्दा और नयागढ़ के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

गौरतलब है कि लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रबंध किये गये है। 12 तटीय जिलों में 809 चक्रवात आश्रय स्थल हैं और इनमें से 242 का इस्तेमाल कोरोना वायरस के बीच विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविरों के रूप में किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack