उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार सहित अन्य सुविधाएं देने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिसके चलते टीम-11 के साथ बैठक में सीएम ने कामगार/श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन व इसके दायित्वों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 16 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा किया जा चुका है।
गौरतलब है कि कामगारों और श्रमिकों की मदद हेतु योगी सरकार ने महत्पवूर्ण कदम उठाये हैं। इसके तहत कामगारों, श्रमिकों को सस्ती दुकानें, सस्ते आशियाने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।
0 Comments