Business

header ads

लॉकडाउन 3.0 के दौरान जयपुर में शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन

देवेंद्र शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन 3.0 आज से लागू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 3.0 में कई छूट दी हैं जिनमें शराब भी एक है। देशभर में शराब की दुकानें खोले जाने की छूट के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा गया और सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर एकत्रित होना शुरू गए। 

जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा भी शराब, दुकानों पर बिक्री की अनुमति के बाद जयपुर के कई इलाकों में शराब की दुकान के बाहर लोग लम्बी लाइन में लगे हुये नजर आए हालांकि इस दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुये दुकानदारों ने शराब बेची। बता दें कि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं जमीन पर मार्किंग भी गई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack