Business

header ads

कराची में प्लेन क्रैश: विमान में 98 लोग थे सवार

पाकिस्तान के कराची में लैंडिग से करीब 1 किलोमीटर पहले रिहायशी इलाके में विमान गिर गया। जिसके चलते इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं बताया जा रहा है कि कि विमान 91 यात्री समेत 98 लोग सवार थे।

बता दें कि लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई है। पाक मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरना बताया जा रहा है। विमान गिरने के बाद वहां कई मकानों में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी और विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack