वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन जारी है। इसी बीच राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भारत सरकार से श्रमिक व बेरोजगारों लोगों को ध्यान में रखते हुए मांग की है।
मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भारत सरकार को छोटे व्यवसायियों को लोन ना देकर के सीधे उन्हें वित्तीय सहायता दी जाये ताकि वह इस संकट की घड़ी में सही तरीके से अपना जीवनयापन कर सकें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीब लोगों के लिये जो योजना लाई गई थी उसका मखौल उड़ाया गया था लेकिन आ वही योजना जीवनदायनी साबित हो रही है और इस योजना को 100 दिन की बजाय 200 दिन तक बढ़ाया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार को गरीब श्रमिकों के लिए यथार्थ में जो पैकेज है उसकी व्यवस्था करनी चाहिए। मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चेताया कि अगर देश में बेरोजगार और बेसहारा लोगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कानून और व्यवस्था की स्थित खराब होने के नौबत आ सकती है।
0 Comments