Business

header ads

बच्ची के साथ गैंगरेप-हत्या मामले का खुलासा: पुलिस ने भाई व दोस्तों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित मनोहरपुर थाना इलाके के तोड़ी गांव में कुछ दिन पूर्व मासूम बच्ची से गैंगरेप-हत्या का मामला सामने आया था। जिसका जयपुर ग्रामीण पुलिस ने खुलासा करते हुये आरोपियों को धरदबोचा है।

बता दें कि 17 मई को मनोहरपुर थाना इलाक़े के तोड़ी गांव में घटी इस घटना का जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में मनोहपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुये मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची से उसके ही भाई और उसके 3 दोस्तों ने गैंगरेप किया और फिर बाद में बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी भाई ने बच्ची के शव को खाई में फेंक दिया और बच्ची के कपड़ों को पहाड़ी के पास जमीन में गाड़ दिये।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुमराह करने के चलते परिवार वालों ने बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ताकि किसी को कोई शक ना हो पाये। मामले में लिप्त आरोपी भाई व उसके तीनों दोस्तों ने पूछताछ में गैंगरेप-हत्या की वारदात को स्वीकार किया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack