राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से 'इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। बता दें कि राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को लेकर यह आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निशुल्क दिये जाने वाले 'इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम के तहत पिंक कलर के किट भेंट किये गये।
कार्यक्रम में जनाना हॉस्पिटल, जयपुर से आई दो प्रसुताओं सोनम एवं मीनाक्षी की नवजात बालिकाओं को पिंक कलर के किट भेंट की गईं। इस दौरान राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments