हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाई गई जहां एयरपोर्ट से पार्थिव देह को सीधे आर्मी अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर पार्थिव देह लेने के लिए शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी, बेटी तमन्ना, भाई पीयूष और मां पहुंची। करीब 08 गाड़ियों के काफिले के साथ पार्थिव देह को एयरपोर्ट से आर्मी अस्पताल ले जाया गया।
0 Comments