उत्तर प्रदेश में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को 15 दिन का राशन और 1 हजार रुपए भत्ते के रूप में योगी सरकार देगी। बता दें कि योगी सरकार ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रवासी श्रमिकों को 15 दिन के खाद्यान्न के साथ-साथ उन्हें नियमित तौर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए उनका राशन कार्ड बनवाए जाने के आदेश दिए हैं।
साथ ही घर में क्वारंटीन के दौरान श्रमिकों को 1 हजार रुपये बतौर भत्ता राशि देने के आदेश दिये हैं।
0 Comments