Business

header ads

JDA की BPC एलपी एवं बीपी की बैठक में 24 प्रकरणों का किया निस्तारण

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत की अध्यक्षता में गुरूवार को जेडीए के चिंतन सभागार में बीपीसी एलपी एवं बीपी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बीपीसी बीपी की बैठक में लीजडीड के एक प्रकरण, योजना मानचित्र के चार प्रकरण, एकल पट्टे के तीन प्रकरण, तकनीकी अनुमोदन के एक प्रकरण एवं पुनर्गठन के दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बता दें कि बीपीसी एलपी की बैठक में व्यावसायिक सह आवासीय परिसर के एक प्रकरण, आवासीय ग्रुप हाउसिंग के पांच, संस्थानिक के एक, आवासीय परिसर के दो, होटल एवं रिसोर्ट के दो भवन मानचित्र संबंधित प्रकरणों तथा पूर्णता प्रमाण पत्र के दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण किए जाने के लिए लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठक आयोजित की गई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack