अब्दुल्लाह खान...
राजस्थान के टोंक जिले में स्थित पीली तलाई गांव के खेत में एक बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस व टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस टीम ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये सआदत अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया दिया है। बता दें कि बच्ची के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बच्ची को तलाश किया तो बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
मामले को लेकर टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम पीली तलाई में खेत में एक बच्ची का शव पड़ा मिला है जिसे परिजन उठाकर अपने घर ले गये। स्थानीय थाना पुलिस के आलाधिकारी बच्ची के घर पहुंचे।
एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या मामले में पुलिस टीम को कुछ सबूत हाथ लगे हैं जिसके चलते आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
0 Comments