Business

header ads

ग्रामीणों पर तेंदुए का कहर जारी, 8 साल की मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए का कहर ग्रामीणों पर भारी पड़ता जा रहा है। आये दिन आबादी में घुसकर आदमखोर तेंदुआ हमला कर कर रहा है। जिसके चलते इंसानों का शिकार और जान गवानी पड़ रही है।

बता दें कि कार्तिनीयाघाट वन्य जीव प्रभाग थाना मुर्तिहा अन्तर्गत धोवियनपुरवा में 8 वर्षीय रोशनी अपने घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक तेंदुए ने रोशनी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के चिल्लाने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गया। बच्ची को बचा पाते उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची की मौत के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और घर में मातम सा माहौल छा गया है। जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पूर्व ही गश्त कर रहे पुलिस टीम पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया था जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए थे अब तेंदुए के हमले के कई लोग शिकार भी हो चुके है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack