जयपुर। गुलाबी नगरी का प्रधान पर्यटक स्थल आमेर महल में फिर से पर्यटकों की रौनक दिखने लगी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटक स्थलों को भी बंद कर दिया था। फिलहाल केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्यटक स्थलों को पुनः खोल दिया गया है।
बता दें कि आमेर महल खुलते ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है और इसी के चलते 2 जून को 82 पर्यटक आमेर महल घुमने आये तो वहीं 4 जून को पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 159 पहुंच गई। जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल है जो कि न्यूजीलैंड के हैं।
इस संदर्भ में आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आमेर महल आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमेर महल का भ्रमण करने से पहले उनके लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की है तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
0 Comments