जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रॉपर्टी पर आमजन विश्वास जताते हुए बढ़-चढ़कर भूखण्डों की ई-नीलामी में भाग ले रहे हैं। बता दें कि जेडीए ने सोमवार को ई-नीलामी में एक भूखण्ड करीब सवा करोड़ रूपए से अधिक राशि में विक्रय किया है।
जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि चित्रकूट में 252 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 100 रूपए प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग एक करोड 38 लाख रूपए की आय हुई है।
उन्होंने बताया कि जेडीए प्राईम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, रिंग रोड विकसित क्षेत्र आदि में भूखण्डों को ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं। जिन्हें ई-नीलामी में भाग लेकर उचित दरों पर खरीद सकते हैं।
इस संदर्भ में नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई परिसंपत्तियों की सभी तरह की जानकारी एवं लोकेशन मैप आदि की विस्तृत जानकारी जेडीए वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। आमजन एवं इच्छुक खरीददारों परिसंपत्ति से संबंधित सभी जानकारी वेबसाईट से लेकर ऑनलाईन नीलामी में भाग ले सकते हैं।
0 Comments