जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए जमवारामगढ़ में रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र करीब दो किलोमीटर तक किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।
इस संदर्भ में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र के संबंध में गठित मॉनिटरिंग कमेटी के दिशा निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम जमवारामगढ़ के बहाव क्षेत्र में दो किलोमीटर तक 60 स्थानों पर पिल्लर, बाउण्ड्रीवाल, रेम्प, 25 मिट्टी के डोल, 25 मीट्टी की दीवार, तारबन्दी, लकड़ियां तथा अन्य अवैध निर्माण कर बहाव क्षेत्र को अवरूद्ध कर दिया था जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर बांध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
0 Comments