राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से आई एक खबर से बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन समेत तमाम वन्यजीव प्रेमी स्तब्ध है। बता दें कि देर रात बब्बर शेर सिद्धार्थ के शांत होने के बाद, दहाड़ भी शांत हो गई और अब बब्बर शेर सिद्धार्थ की दहाड़ सुनने को नहीं मिलेगी।
बता दें कि अलसुबह करीब 3 बजे बब्बर शेर सिद्धार्थ की मौत होने की खबर मिली। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर सिद्धार्थ के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बब्बर शेर सिद्धार्थ को लेप्टोस्पायरोसिस होने का अंदेशा जताया जा रहा है लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
0 Comments