Business

header ads

सांसद बोहरा ने कलेक्टर-सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। सांसद बोहरा ने नेवटा स्थित रामसागर बांध से ग्राम पंचायत कलवाड़ा होते हुए चिरोटा गांव में जनता सागर बांध तक जाने वाली क्षतिग्रस्त कच्ची नहर की खुदाई कर उसे दुरस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया।

साथ ही इस नहर के मार्ग में किये गए अतिक्रमण को भी हटाने के लिए निर्देशित किया ताकि भीषण गर्मी में स्थानीय ग्रामवासियों को सिंचाई एवं पशुओं के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति की जा सके। 

सांसद बोहरा द्वारा हाल ही में बगरू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनसमस्याओं के संदर्भ में जनसंवाद किया था। जिस पर ग्रामवासियों ने नहर के अतिक्रमण व खुदाई के संदर्भ में अवगत कराया था तथा नहर की खुदाई कर दुरस्तीकरण की मांग की थी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack