Business

header ads

सोडाला एलिवेटेड रोड का कार्य जून 2021 और झोटवाड़ा आरओबी का कार्य दिसम्बर 2021 तक होगा पूरा


जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने जयपुर के सोडाला एलिवेटेड रोड और झोटवाडा आरओबी का अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों एवं संबंधित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौका निरीक्षण कर प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश.

जेडीसी ने सोडाला ऐलिवेटेड रोड का मौका निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि भवानी सिंह मार्ग से हवा सडक की तरफ आने वाले एवं हवा सडक की तरफ से भवानी सिंह मार्ग को जाने वाले रैम्पों को अप्रैल माह तक पूर्ण करें, ताकि ऐलिवेटेड रोड पर यातायात शीघ्र शुरू किया जा सके, तो वहीं अजमेर रोड ऐलिवेटेड रोड से सोडाला ऐलिवेटेड रोड को जोडने का कार्य माह जून तक पूर्ण किया जा सकें. जेडीसी ने संबंधित अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा के पूर्ण उपाय अपनाते हुए कार्य को गति देकर निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. जेडीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

जेडीसी ने झोटवाडा आरओबी के उतरने वाले सभी रैम्प्स का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए, जिससे प्रोजेक्ट समय सीमा में पूर्ण हो सके,,,,,और प्रोजेक्ट का लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित दुकानदारों द्वारा पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है, उन्हें जनवरी माह में लॉटरी के माध्यम से निवारू पर नवसृजित योजना में दुकान भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे.

जेडीसी ने नवसृजित योजना में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं - सडक, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाईट्स एवं पार्क आदि हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि सोडाला एलिवेटेड रोड का कार्य जून 2021 तक एवं झोटवाड़ा आरओबी का कार्य दिसम्बर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack