जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुये बापू नगर कच्ची बस्ती से एक महिला को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने महिला के पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर चल रहे आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम एएसआई मदन सिंह, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, मुकेश कुमार व महिला कांस्टेबल मीरा देवी सहित अन्य ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
0 Comments