Business

header ads

राजस्थान: ACB के खाली पड़े पदों में की 19 एडिशनल एसपी की नियुक्ति...


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान में एसीबी को और मजबूत करने की तैयारी लगातार जारी है. इसी के चलते एसीबी ने रिक्त पड़े पदों में 19 एडिशनल एसपी की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 4 अफसरों को रिलीव कर वापस पुलिस मुख्यालय भेजा है. तो वहीं, दो अफसरों के एसीबी में ही तबादले किए. इस संबंध में गृह विभाग राजस्थान ने तीन अलग-अलग आदेश जारी किए.

बता दें कि घूसखोरों पर कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 6 पुलिस अफसरों को जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में नियुक्ति दी गई है. इनमें एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, एडिशनल एसपी विश्नाराम विश्नोई, एएसपी ललित किशोर शर्मा, डिप्टी एसपी अब्दुल आहद खान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित थे. इसके अलावा प्रदेश के 10 अन्य जिलों एक-एक एडिशनल एसपी को एसीबी में नियुक्त किया गया है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack