Business

header ads

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने "रोटी बैंक" का किया औचक निरीक्षण..


कुरुक्षेत्र।
हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखाएं जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा के विभिन्न शहरों में कार्यरत हैं। ये सभी शाखाएं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा के प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन प्ररेणा और नेतृव में कार्य कर रही है।

बता दें कि हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रमुख नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव साहब ने रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के मध्य स्वच्छता और जरुरतमंदों की नियमित भोजन की आपूर्ति के साथ साथ उनमें राष्ट्र भावना उत्पन्न करने बारे दिशा-निर्देश दिए और कहा कि उनमे अच्छे संस्कार एवं शिक्षा के बारे भी जागरूक करें।


उन्होंने रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य जनता की तन-मन-धन से सेवा करना है। इस अवसर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रेणु राघव, रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, कर्मचंद, सीता, अशोक और लाईन प्रबंधक बलविंद्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack