जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने वाहनों की बैटरी चोरी करने के मामले में शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैट्रियां चुराकर सस्ते दामों में लोगों को बेचता था। वाहनों की बैटरी चोरी होने के बाद ट्रक चालकों ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। इसी के तहत टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर बैटरी चोर को गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपी के कब्जे से चोरी की एक दर्जन बैटरी भी बरामद कर ली गई है।
साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से इलाके में सड़क के किनारे खड़े वाहनों से बैट्रियां चोरी हो रही थी।
0 Comments