जयपुर जिले में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह चिकित्सा जांच शिविर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की जांच हुतु लगाया गया. बता दें कि यह शिविर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जेएनयू हॉस्पिटल और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया,
इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अमृता दुहन ने बताया कि पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है और इस शिविर में कुल 611 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया है.
0 Comments