देवेंद्र शर्मा...
दौसा में ACB ने 2 SDM को 5-5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। इनमें बांदीकुई SDM पिंकी मीणा और दौसा SDM पुष्कर मित्तल हैं। एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते पकड़ा। जबकि, बांदीकुई एसडीएम ऑफिस से पिंकी मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बाद में एसीबी एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम के आवास पर लेकर आई। दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर एसीबी पूछताछ कर रही है। इस मामले में दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ACB डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। इस मामले की जानकारी एसीबी तक पहुंच गई थी। इसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों को ट्रैप का जाल बिछाया और बुधवार को दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ASP नरोत्तम वर्मा और CI नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
0 Comments