राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित खोनागोरियान थाना इलाके में स्थित इंदिरा गांधी नगर में अलसुबह थानाधिकारी भवानी सिंह ने भारी जाब्ते के साथ दबिश मारी. दरअसल कई दिनों से इलाके में अवैध गतिविधियों और अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूचना पुलिस को मिल रही थी. वहीं आज अलसुबह करीब 5 बजे पुलिस की टीमों ने एक साथ फ्लैटों में दबिश मारी.
इस दौरान करीब 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है तो वहीं 8 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ मोटरसाइकिल के दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं. वहीं हिरासत में लिए गए कुछ युवकों ने अपने दस्तावेज पुलिस को बताएं तो पुलिस ने संतुष्ट होकर उन्हें छोड़ दिया और कुछ लोग अवैध रूप से इलाके में रहते हुये पाये गये.
कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया है कि अवैध गतिविधियों को लेकर दबिश मारी गई थी. फिलहाल हिरासत में लिए गए युवकों व दस्तावेज पुलिस खंगाल रही है, मामले की जांच पड़ताल जारी है. बता दें कि DCP ईस्ट, जयपुर अभिजीत सिंह के निर्देश में इंदिरा गांधी नगर में यह सर्च अभियान चलाया गया.
0 Comments