बाबैन। नशा ऐसा भयावह रूप धारण कर चुका है कि यह शहर से गांव की ओर बढ़ रहा है। इस नशे को रोकने के लिए जागरूकता की अति आवश्यकता है। इस बुराई से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। सबसे पहले तो हम सभी संकल्प लें कि ना तो हम स्वयं नशा करेंगे अपितु अन्य लोगों को भी नशा नहीं करने देंगे। ऐसे अपराधियों की सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को देकर समाज हित में कार्य करें। बता दें कि यह शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहे।
गौरतलब है कि बाबैन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने आए हुए थे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रयास संस्था द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न शहरों और गांवों में इसके पश्चात प्रयास संस्था के बैनर तले बाबैन में 34वीं पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई है। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता से ही हम युवा पीढ़ी को सचेत कर सकते हैं। इस अभियान में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कर्मचंद, विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
0 Comments