जयपुर के वैशाली नगर में करीब 26 फीट लंबी सुरंग खोदकर डॉ. सुनीत सोनी के घर से लगभग 540 किलो चांदी चोरी करने के आरोप में पकड़े गए 4 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।
यह भी पढ़ें: आरोपी शेखर ने 97 लाख रूपये में खरीदा था प्लॉट...
बता दें कि चोरी का मास्टरमाइंड शेखर अग्रवाल और भांजा जतिन अभी फरार चल रहे हैं। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें जयपुर से बाहर दौसा, सवाई माधोपुर व टोंक में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में शेखर के साथ और भी लोग शामिल हैं।
0 Comments