Business

header ads

नोडल अधिकारी कोविड केयर हाॅस्पिटल्स पर ‘‘राउण्ड द क्लाॅक’’ नजर बनाए रखें- संभागीय आयुक्त


जयपुर।
संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कोविड 19 संक्रमित रोगियों का इलाज कर रहे विभिन्न चिकित्सालयों में नियुक्त नोडल अधिकारियों को उन चिकित्सालयों में मरीजों की भर्ती, आॅक्सीजन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की स्थिति पर ‘‘राउण्ड द क्लाॅक’’ नजर बनाए रखने के लिए निर्देषित किया है। तो वहीं जयपुर कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने चिकित्सालयों में आॅक्सीजन आॅडिट एवं जेडीसी  गोरव गोयल ने अस्पतालों में जीवन रक्षक संसाधनों के साथ बैड की संख्या में बढोतरी के लिए निर्देष प्रदान किए।

बता दें कि यादव ने गुरूवार को जयपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकरियों की बैठक में यह निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी उनके दायित्व वाले अस्पतालों में स्वयं एवं अपने स्टाफ के जरिए ‘‘राउण्ड द क्लाॅक’’ उपस्थिति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही स्वयं मौके पर पहुंचकर तथ्यों की पड़ताल करें, स्थिति के वैरिफिकेशन के बाद ही उच्चाधिकारियों से इसे शेयर करते हुए उत्पन्न गंभीर स्थिति के त्वरित समाधान के प्रयास करें। आॅक्सीजन की उपलब्धता के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों से सीधे सम्पर्क कर स्थिति का समाधान कराएं।

उन्होंने कहा कि जन जागरूकता पखवाडे़ की पालना के लिए भी इंसीडेंट कमाण्डर्स द्वारा प्रवर्तन एवं अन्य प्रकार से सख्ती बरती जानी आवष्यक है। यदि किसी नोडल अधिकारी या अन्य अधिकारी को भी कर्ही इसका उल्लंघन नजर आए तो पुलिस एवं इंसीडेंट कमाण्डर्स को तुरन्त सूचित करें। यादव ने नोडल आॅफिसर्स के गु्रप पर आवष्यक जानकारी अपडेट करने के निर्देष दिए जिससे अद्यतन स्थिति की जानकारी सभी को मिल सके।

इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त पुलिस अजयपाल लाम्बा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, चतुर्थ अशोक कुमार, दक्षिण शंकरलाल सैनी, दोनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल आरएएस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack