Business

header ads

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र के नेताओं-आला अफसरों से टेलीफोन पर की बात...


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को टेलीफोन से केंद्र के नेताओं और आला अफसरों से बात की। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से बात कर राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया।

सीएम गहलोत ने इन सभी से अनुरोध किया कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है। राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं जिससे इस संकट को टाला जा सके, यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गुरूवार को एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है। अत: ऑक्सीजन एवं दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें जिससे जनता को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack