जयपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को जुआरियों के विरूद्ध दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में थाना इलाके में दो अलग-अलग जगह दबिश देते हुये 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करीब 10,590 रूपये बरामद किये हैं।
डीसीपी नॉर्थ, (dcp north) जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि उक्त कार्रवाई एडीसीपी (द्वितीय) धर्मेंद्र सागर (adcp) के निर्देशन एवं एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के (acp) सुपरविजन में विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में टीम में शामिल एचसी रामकिशोर, पप्पूराम, कांस्टेबल देवेंद्र, गिरधारी, मामराज, मुकेश और ओमवीर ने सेंट्रल स्पाइन में दबिश देते हुये 6 जुआरियों, आरोपित सत्यनारायण, दिनेश कुमार उर्फ आलोक, लालचंद मीणा, इमरान, विशाल सिंह और शकील को गिरफ्तार किया है।
0 Comments