राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार का निशाना साधा है। पुनिया ने लॉकडाउन के दौरान महिला से हुई गैंगरेप की घटना पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि वो अबला तो रोटी मांग रही थी, भूख से बिलखती उस अबला की इज्जत तार-तार हुई, इसका मतलब राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।
पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार की नाक के नीचे रोटी मांगती अबला के साथ ऐसा घिनौना कृत्य हो जाना प्रदेश सरकार के कामकाज की बानगी है। कोरोना काल के दौरान जिस तरीके से गैंगरेप, बलात्कार की घटनाएं हुई है वह शर्मनाक है।
0 Comments