कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिये गहलोत सरकार द्वारा आज से यानि 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा रखा है, तो वहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
बता दें कि सोमवार को नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने बड़ी कार्रवाई करते हुये दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है। जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित रिलायंस फ्रेंस को सीज किया गया है तो वहीं राम मंदिर सोडाला के पास दो दुकानों को भी सीज किया गया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में की गई है।
तो वहीं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में आदर्श नगर जोन में भी दो प्रतिष्ठान सीज किये गये हैं उक्त कार्रवाई उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में हुई है तो वहीं राम मंदिर स्टेशन रोड पर दो दुकानों पर कार्रवाई के दौरान 2200 रूपये का कैंरिग चार्ज वसूला गया है।
0 Comments