वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिये गहलोत सरकार ने कोरोना गाइड लाइन जारी कर रखी है ताकि आमजन को इस संक्रमण से बचाया जा सके। तो वहीं इस गाइड लाइन की पालना करवाने के लिये संबंधित विभागों को निर्देशित किया हुआ है।
बता दें कि शनिवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज के आला अधिकारी टीम के साथ आज फिर जयपुर शहर की झालाना डूंगरी कच्ची बस्ती शेखावत नगर, वार्ड नम्बर 6 सहित विभिन्न कॉलियों और बस्तियों में पहुंचे, जहां पर इन्होंने आमजन को रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन का पालना करने की अपील की।
इस दौरान निगम के आला अधिकारियों ने ऑटो में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही, तो वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों से की गई अपील के पम्पलेटों का भी वितरण किया गया।
0 Comments